जौनपुर के सरायख्वाजा थाना के कोठवार गांव मे ज़मीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष और आगजनी का मामला सामने आया है. पुलिस पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ एसटी-एसी केस, मारपीट और आगजनी का केस दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गई है. वहीं मारपीट के बारे में बताया जा रहा है कि पट्टे की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई और उसके बाद आगजनी कर दी गई जिससे झोपड़ी जलकर राख हो गई.