रेनो ने अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी ट्राइबर से पर्दा उठा दिया है। ये एक सब फोर मीटर 7 सीटर कार है। इसे कंपनी ने क्विड के मोडीफाइड प्लेटफॉर्म पर बनाया है। छोटी होने के बावजूद इसमें सात लोग बैठ सकते हैं ।इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल दिया गया है और सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइटें भी दी गई हैं।ट्राइबर में ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। इसकेबेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।आइए इस विडियो में आपको बताते हैं कि और क्या है इस कार में।