हिमाचल में नशे से जुड़े मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. बडसर क्षेत्र के कॉलेज छात्र जंगल में नशा करते हुए देखे गए हैं. करीब पांच मिनट के वायरल वीडियो में युवा महंगे नशे के एवज में पैसों की मांग भी करते नजर आए हैं. वायरल वीडियो से साफ लग रहा है कि किस कदर शिक्षा के हब हमीरपुर में नशे का मक्कड़जाल फैला हुआ है.