नई दिल्ली. आरपीआई सांसद रामदास आठवले ने बुधवार को लोकसभा में भाषण दिया। आठवले के भाषण पर नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और सोनिया समेत सभी सांसदों ने ठहाके लगाए। आठवले ने राहुल को विपक्ष मैं बैठने की बधाई दी। उन्होंने कहा- आपकी सरकार बहुत साल सत्ता में रही, तब मैं आपके साथ था। इस पर मोदी और अन्य सांसद हंसने लगे। आठवले ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों ने मुझे कांग्रेस में आने को कहा, तब मैंने पूछा था कि मैं वहां क्या करूंगा। मैंने चुनाव से पहले हवा का रुख भांप लिया था। नरेंद्र मोदी की हवा चल रही थी।