जालौन. कैलिया थाना मंगलवार रात प्रेम संबंधों को सात जन्मों के रिश्ते में बंधते हुए पल का गवाह बना। यहां घर से भागे प्रेमी युगल की विधि विधान से शादी कराई गई। पुलिस वाले घराती व बाराती की भूमिका में नजर आए। पुलिस वालों ने दोनों की सुरक्षा का वादा भी किया है।