Delhi Traffic Police Raps 'Tera Time Aayega' for road safety. Sandeep Shahi, a head constable in Delhi traffic police, has mastered the art of rapping and he is using it to promote road safety in the national capital.Mr Shahi has other ways too to persuade motorists to abide by the traffic rules. Sometimes, he uses a mirror to make them feel guilty. The cop also buys helmets using his own money and gifts it to others. So far, he has distributed around 700 helmets
सड़क सुरक्षा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाया रैप सॉन्ग | सड़क पर वाहन चलाते वक्त हर इंसान को काफी चौकन्ना रहने और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की जरूरत होती है, समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस अपने-अपने तरीकों से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करती रहती है, इसी क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्सटेबल संदीप शाही ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक दिलचस्प तरीका निकाला है, उन्होंने एक रैप song का वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने जानी-मानी डायरेक्टर जोया अख्तर की चर्चित फिल्म 'गली ब्वॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' का इस्तेमाल किया है।
#DelhiTrafficPolice #SandeepShahi #DelhiTraffic #RoadSafety