Video: चेन्नई में बस की छत पर सवार हो कर Bus Day Celebration मना रहे थे स्टूडेंट्स, बीच रोड पर 30 से ज्यादा छात्र नीचे गिरे

News18 Hindi 2019-06-18

Views 146

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार को गर्मी की छुट्टी के बाद कॉलेज फिर से खुले तो यहां छात्रों ने Bus Day मनाया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने 24 कॉलेज छात्रों को बस की छत पर सफर करने के चलते हिरासत में लिया. नए शैक्षणिक वर्ष के दौरान पुलिस ने किसी भी तरह की मारपीट और अप्रिय घटना को रोकने के लिए बस और ट्रेन मार्गों पर अपनी सख्ती बढ़ा दी थी.

पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह MTC बस ( रूट नंबर 47 A) पर कॉलेज में आने वाले पचयप्पा कॉलेज के छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे पुलिस को अय्यनाराम पर वाहन को रोकना पड़ा. उन्होंने कुछ यात्रियों पर हमला भी किया, जिन्होंने बस से उतरने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि छात्र बस में चढ़ गए और नाचने लगे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS