गैजेट डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी नौटी क्राफ्ट ने बोट में सस्पेंशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है इस तकनीक की मदद से बोट चलाने के दौरान समुद्र की ऊंची लहरों सं जूझना नहीं पड़ेगा। सस्पेंशन टेक्नोलॉजी आमतौर पर सिर्फ सकड़ों पर चलने वाले वाहनों में ही देखने को मिलती है जिससें खराब रास्तों पर चलने के दौरान लगने वाले झटकों से बचने के लिए किया जाता है।
नौटी क्राफ्ट ने मारिन सस्पेंशन टेक्नोलॉजी में बोट के निचले हिस्से को ऊपरी हिस्से से अलग कर दिया है, जिनके बीच हाइड्रोलिक सिस्टम लगे हुए हैं। इस तकनीक के कारण बोट समुद्र की ऊंची लहरों पर खुद ब खूद एडजस्ट हो जाती है, जिससे बोट पर बैठे लोगों सफर के दौरान सुरक्षित और स्थिर और आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है।