Bride Arrested for allegedly Second Marriage without divorce
अजमेर। राजस्थान की एक अजमेर पुलिस ने एक युवती को धोखे से शादी करने और पति को लाखों रुपए का चुना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय के आदेश पर इस लुटेरी दुल्हन को जेल भिजवा दिया गया है।
रामगंज थाने के एएसआई विजय मीणा ने बताया कि मूलरूप से अजमेर आशागंज निवासी नरेश साधवानी ने 13 मई 2018 को रिपोर्ट दी कि ब्यावर निवासी माया मनसुखानी ने उससे खुद को अविवाहित बताकर शादी की। जबकि इसकी पूर्व में छोटी सादड़ी के मनोहर से शादी हो चुकी थी। इसने और दोनों की शादी में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले फॉयसागर रोड निवासी लता व शंकर गिदवानी ने भी यह तत्थ छुपाया था।
शादी के बाद माया मनसुखानी नरेश की पत्नी बनकर उसके साथ दुबई चली गई। वहां पर उसने साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात की खरीदारी की। इसके बाद वह झगड़ा करने लगी और लाखों के जेवर समेटकर अपने पीहर चली आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लता और शंकर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।