After the video goes viral of Delhi Police thrashing a Gramin Seva Driver and his minor son in Mukherjee Nagar area, a group of Sikhs staged protest outside Mukherjee Nagar Police station. The Video now goes viral of Sikh Community thrashing Delhi Police and demanding justice for the tempo driver.
मुखर्जी नगर में देर रात तक बवाल जारी रहा । मुखर्जी नगर पुलिस चौकी में सिख समुदाय ने घेराव कर सभी पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया । ये वाकया उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई जब दिल्ली पुलिस और एक टेम्पो ड्राइवर के बीच सड़क पर ही झड़प शुरू हो गई थी । दिल्ली पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले इस टेम्पो चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐड़ी चोटी की जोर लगा दिया था ।
#Mukherjeenagar #Delhipolice #Sikhcommunity