Mustafizur Rahman has struck twice in the same over to remove dangerous Shimron Hetmyer and Andre Russell. West Indies have lost their fifth wicket. Jason Holder comes out as well. 5 fielders allowed outside the 30-yard circle till the end. Shakib Al Hasan is back on too.
मुस्तफिजुर ने एक ही ओवर में हेटमायर और रसेल को चलता किया, हेटमायर के आउट होने के बाद रसेल भी बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे हैं, खाता भी नहीं खोल सके रसेल, विंडीज को लगा पाचवां झटका, वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिस गेल 13 गेंदे खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे मुश्फिकुर के हाथों लपकवाया।
#WorldCup2019 #WIvsBAN #MustafizurRahman #AndreRussell