फिल्मों और टीवी सीरियल में हीरो बनने की चाहत में एक युवक ने अपने ही अपहरण की स्क्रिप्ट लिखी और अपने घरवालों से 6 लाख की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक्टिंग और स्क्रिप्ट फेल हो गई. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए नोएडा सेक्टर-22 में युवक को उसके दोस्त के घर से मौजमस्ती करते दबोच कर उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. अब पुलिस को गुमराह करने के आरोप में युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.