इंदौर. पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को देशभर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। आईएमए के आह्वान पर हड़ताल में शामिल डॉक्टरों ने सुबह एमवाय अस्पताल के मेनगेट पर जमकर नारेबाजी की। विरोध स्वरूप सभी डॉक्टर काले कपड़े पहनकर अस्पताल पहुंचे। वहीं उज्जैन में डॉक्टर हेलमेट पहनकर और हाथ में डंडा लेकर अस्पताल आए। ओपीडी समेत गैर-जरूरी सेवाएं सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक बंद रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। कई परिजन मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी यहां कोई सुनवाई नहीं हुई।