Pace Bhuvaneshwar Kumar sustained an injury during India Pakistan Match in Manchester. Owing to his injury the Bowler has been ruled out of next 3 World Cup matches, informed Virat Kohli. It came as an shock for Team India as Shikhar Dhawan is already out of the World Cup Matches for his injury.
वर्ल्ड कप 2019 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर जीत हासिल की । लेकिन इसी मैच के दौरान भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है । भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार को हैमस्ट्रिंग होने की वजह से उन्हें अगले 3 मैचों से बाहर होना पड़ा । ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये बड़ा नुकसान है । इससे पहले भी भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है ।
#Worldcup2019 #Bhuvaneshwarkumar #Shikhardhawan