वाराणसी. विश्वकप के मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर में होने वाले भारत व पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं। काशी में लोगों ने सुबह भारतीय टीम की जीत के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती कर विशेष प्रार्थना की। क्रिकेट प्रेमियों ने गंगा की धारा के बीच खड़े होकर विशेष पूजा की और टीम भारतीय की जीत का आशीर्वाद मांगा। वहीं, शनिवार की शाम हुई गंगा आरती में भी लोग भारतीय खिलाड़ियों की फोटो के साथ नजर आए।