प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप या स्कूटी मिलने पर अब तक सस्पेंस बरकरार है. मेधावी छात्र अब तक लैपटॉप मिलने का इंतजार ही कर रहे है. दरअसल शिवराज सरकार में 70 प्रतिशत तक लाने वाले प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाता रहा है. कांग्रेस ने प्रदेश भर के मेधावी छात्रों को स्कूटी देने का वादा किया था. अब सत्ता में आने के बाद सरकार फैसला नहीं कर पा रही है कि छात्रों को पिछली सरकार की ही तरह लैपटॉप दें.वादों के दम पर सत्ता में आई कांग्रेस अब अपने ही वचनों को लेकर असमंजस में है. सरकार के मंत्री खुद वचन पूरा करने में कदम पीछे हटाते दिख रहे हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि देने का वादा किया था वक्त का नहीं.अभी सरकार को ही 6 महीने नहीं हुए है.स्कूटी देने का समय थोड़े तय किया था. विचार किया जा रहा है. जल्द फैसला होगा.