भोपाल से बुरहानपुर पहुंचे प्रदेश के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को स्थानीय रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा. दरअसल मंत्री सिलावट बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. वह जिले में पेयजल व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे. जैसे ही मंत्री सिलावट रेस्ट हाउस पहुंचे, उन्होंने कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारियों को नजर अंदाज करके सीधे कक्ष में प्रवेश किया और अफसरों के साथ बैठक करने लगे. इस पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकरामउल्ला अंसारी भड़क गए और सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. उन्होंने कहा मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से मंत्री बनते हैं, उनकी नाराजगी सुन मंत्री सिलावट कक्ष के बाहर आए कुछ देर मंत्री सिलावट व कांग्रेस उपाध्यक्ष इकराम उल्ला अंसारी के बीच तेज आवाज में तू-तू मैं-मैं हुई लेकिन जल्द ही मामला सुलझ गया.