As soon as Aaron Finch departed, Australia lost quick wickets in the late overs. First, Steve Smith departed, soon he was followed by Shaun Marsh. Then Alex Carey and Pat Cummins both were run out in the same over but a fiery 25-ball 46 from Glenn Maxwell helped Australia post 334 for Sri Lanka.
आरोन फिंच (153) और स्टीव स्मिथ (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप के 20वें मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका के सामने 335 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, श्रीलंका की तरफ से धनंजय डीसिल्वा और इसुरु उडाना ने दो-दो, जबकि लसिथ मलिंगा ने एक विकेट झटके।
#WorldCup2019 #AustraliavsSrilanka #AaronFinch