दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भीषण जल संकट के चलते वह लड़की अपने घर से दूर पानी भरने के लिए गई थी जहां पर गांव के ही एक 50 वर्षीय दबंग ने उससे छेड़छाड़ की, इस घटना के बाद मानसिक रूप से आहत होकर 16 वर्षीय उस लड़की ने घर पहुंचकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. बाद में परिजन उसे देर रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की, जिसके चलते उसने ने यह कदम उठाया.