इंदौर. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने शनिवार को राजमोहल्ला में शिकायत निवारण शिविर लगाया गया। इसके साथ ही कम्पनी ने सारे शहर में जनता की बात सुनने और उनकी शिकायतों का निवारण करने के लिए शिविरों की शृंखला आयोजित करने की शुरुआत कर दी है। शिविर में शिकायत लेकर गिन-चुने लोग ही पहुंचे। वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेसी शिविर में बैठे नजर आए।