Cyclone Vayu is likely to recurve and hit the Kutch coast of Gujarat, a top official of the ministry of earth science. The intensity of the cyclone is likely to reduced, adding that it may hit the coast as a cyclonic storm or a deep depression.
चक्रवात वायु दोबारा गुजरात के समुद्री तटों पर दस्तक दे सकता है । बता दें कि गुजरात के समुद्री तटों को प्रभावित करने के बाद माना जा रहा था कि अब वायु आगे बढ़ गया है । लेकिन वायु कच्छ के तटों को छूकर आगे बढ़ जाएगा । ऐसे में माना जा रहा है कि गुजरात चक्रवात वायु के दस्तक देने से फिर से खौफ के साए में है ।
#Cyclonevayu #Kutch #Gujarat