डॉक्टरों ने हेलमेट पहनकर मरीज देखे

DainikBhaskar 2019-06-14

Views 164

जयपुर. पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को देशभर में डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल की। राजस्थान में भी डॉक्टरों ने अलग-अलग जगह एक से दो घंटे ओपीडी का बहिष्कार किया। इस दौरान हनुमानगढ़ और जयपुर एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने हेलमेट पहनकर मरीज देखे। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार का मजबूत कानून बनाकर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चत करनी चाहिए। 



इसके साथ राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने काम बन्द करने के बजाय काली पट्टी बांधकर विरोध करने का फैसला किया। शाहपुरा में सरकारी और निजी डॉक्टरों ने ओपीडी की हड़ताल करके एसडीएम को दिया ज्ञापन। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले राजकीय व निजी चिकित्सको ने काला दिवस मनाया। डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। इसमें कहा गया कि चिकित्सको के साथ हो रही हिंसक घटनाओं चिकित्सक वर्ग में रोष है। डॉ. निशांत बतरा ने बताया कि उक्त घटना के विरोध में समस्त चिकित्सको ने केंद्रीय आह्वान पर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS