बिहार में अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मोहनिया ब्रीज के पास पानी भरे गड्ढे में एक स्कूल वैन गिर गयी जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन में ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिसके बाद यह अनियत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है. बता दें कि पलासी थाना क्षेत्र के पैरामाउंट पब्लिक स्कूल की बस सुबह 7 बजे वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी इसी क्रम में ट्रैक्टर की ठोकर से वैन पानी भरे गड्ढे में जा गिरी.