जूनियर डॉक्टरों के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट के बाद शुरू हुए आंदोलन की आंच अब दिल्ली भी पहुंच गई है. यहां के कई बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के करीब 11 हजार रेजीडेंट डॉक्टरों ने कामकाज ठप किया हुआ है, लेकिन इमरजेंसी सर्विस जारी है और आईसीयू चल रहे हैं. सीनियर डॉक्टर अपना कामकाज जारी रखे हुए हैं, ताकि ज्यादा परेशान मरीजों को इलाज मिल सके. इसके अलावा मेडिकल स्टोर्स पर कोई असर नहीं है. दवाईयां मिल रही हैं. इसलिए इस हड़ताल से ज्यादा इमरजेंसी वाले मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है.