नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में हिस्सा लेने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे। समिट के इतर मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। चीन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान मोदी ने पाकिस्तान का मुद्दा भी उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग को इस साल अनौपचारिक मुलाकात के लिए भारत आने का न्योता दिया। इसे जिनपिंग ने स्वीकार कर लिया।
मोदी ने समिट से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने अमेठी में राइफल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में रूस के समर्थन के लिए पुतिन को धन्यवाद कहा।
आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए पाक- भारत
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि चीन से पाकिस्तान पर संक्षिप्त चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो आतंक रहित माहौल बनाए। फिलहाल हम ऐसा कुछ भी होते नहीं देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि अब वह कोई ठोस कदम उठाए।