ये ढोल नगाड़ों की तस्वीर किसी शादी या नेता की जीत के जुलूस की नहीं बल्कि दिल्ली के जानेमाने और बड़े अस्पताल LNJP की है. इस शोर-शराबे के चलते अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत भी हो गई. दरअसल अस्पताल के एक कर्मचारी की रिटायरमेंट की ख़ुशी में एमरजैंसी वार्ड में जश्न मनाया गया. एमरजैंसी वार्ड में गम्भीर मरीज़ों को लाया जाता है और मरीज़ को परेशानी न हो इसके लिए बक़ायदा किसी भी तरह का शोर करने की इजाज़त नहीं होती. मृतक के परिवार का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के चलते शोर-शराबे से मरीज की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के पास कोई शिकायत नहीं मिली है अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.