संगरूर. भगवानपुरा के फतेहवीर की माैत की पुष्टि के दूसरे दिन बुधवार काे भी सूबे में गम अाैर गुस्से का उबाल दिखा। सरकार की लापरवाही के खिलाफ कहीं सीएम के पुतले फूंके गए, कहीं कैंडल मार्च निकाले गए ताे कहीं धरना प्रदर्शन भी हुए। हर अांख में गुस्सा दिखा। संगरूर, भवानीगढ़ अाैर दिड़बा पूर्ण रूप से बंद रहे। संगरूर व भवानीगढ़ में लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, शेरपुर के कातरों चौक पर लाेगाें ने एक घंटे तक यातायात जाम रखा। हालांकि सुनाम में पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे।