दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति की जमकर पिटाई हुई है. खबर है कि शख्स ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. आगरा के कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. दरअसल दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने आगरा के लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर कई लाख रुपये ठग लिए. साथ ही खुद को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का बेहद खास होने का झांसा दिया. आज ठगी का शिकार हुई एक महिला ने किसी तरह से आरोपी को कलेक्ट्रेट परिसर में बुला लिया और सरेआम मारपीट शुरू कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूज़ 18 मामले की पुष्टी नहीं करता है.