उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार (11 जून) को एक 'हरियाणवी नाइट' का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए हरियाणा की सेंसेशन सपना चौधरी पहुंची हुई थीं. लेकिन उन्हें देखने के लिए भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ गया. कड़ी सुरक्षा के बावजूद भीड़ पर काबू पाना इतना मुश्किल हो गया कि आखिर में पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
हंगामा तब शुरू हुआ जब सपना स्टेज पर आईं. वह अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं. लेकिन दर्शक उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में लग गए. बस यहीं से भीड़ के बेकाबू होने की शुरुआत हुई. ऑर्गेनाइजर्स ने काफी समझाया. लेकिन इसका बेकाबू दर्शकों पर कोई असर नहीं हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दर्शकों को समझाने कोशिश की, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.