कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को कोलकाता के लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने भाजपा नेताओं पर पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शन के मद्देनजर 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय का आरोप है कि 8 जून की रात तृणमूल समर्थकों ने बशीरहाट में उनके 4 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी।