आगरा: पेशी के लिए लाया गया कैदी हथकड़ी काटकर ट्रेन से फरार, मचा हड़कंप

Views 2

prisoner escape from police custody near agra


आगरा। आरोपी को पेशी के लिए लाने वाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेशी के लिए लाया गया कैदी ट्रेन से फरार हो गया। ट्रेन से आरोपी को पुलिस कस्टडी में हैदराबाद से दिल्ली ले जाया जा रहा था। आगरा कैंट स्टेशन से पहले जाजऊ भाड़ई के बीच कैदी फरार हो गया। दक्षिण एक्सप्प्रेस की बोगी एस 5 में सवार थे। फिलहाल, आरोपी को लाने वाले कांस्टेबल ने आगरा जीआरपी की मदद ली है और शिकायत दर्ज कराई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS