शामली में न्यूज24 के पत्रकार की पिटाई मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एक्शन लेते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही डीजीपी ने एसपी जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. एसपी जीआरपी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई तय होगी. उन्होंने एडीजी रेलवे से भी मामले पर नजर बनाए रखने को कहा है.