इंदौर. यहां भाजपा की किसान आक्रोश रैली के लिए लगा स्वागत मंच टूट गया। इससे महापौर, विधायक समेत अन्य नेताओं को मामूली चोट आईं हैं। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर पहुंचने पर किसान आक्रोश रैली का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। रैली राजमोहल्ला से प्रारंभ होना है। विजयवर्गीय एयरपोर्ट से राजमोहल्ला तक पहुंचते, इससे पहले ही यहां बना स्वागत मंच टूट गया।