बेगूसराय में बीती रात चोरों ने तीन घरों में घुस कर दो लाख से अधिक संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर मोहल्ले की है. चोरों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ही झोपड़पट्टी में रहने वाले कृष्णा कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पीड़ित मनोज कुमार ने कृष्णा सहित अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन कृष्णा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.