घाटी के शोपियां जिले में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ अवनीरा क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है. दोनों ही आतंकवादी इस्लामिक स्टेट की कश्मीर शाखा आईएसजेके आतंकी समूह से जुड़े हुए थे. दोनों की पहचान भी कर ली गई है, इनमें एक आदिल और दूसरे का नाम शकीर है. दोनों शोपियां के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया.