तिरुवनंतपुरम/रांची. झारखंड और केरल में हुए दो सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा केरल के पलक्कड़ में रविवार रात को हुआ। यहां एंबुलेंस और ट्रक की भिड़ंत में दो बच्चों समेत आठ लोगों की जान चली गई। ये लोग कुछ देर पहले हुए हादसे में जख्मी हो गए थे, एंबुलेंस उन्हें अस्पताल लेकर जा रही थी। हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर की भी मौत हो गई। वहीं, झारखंड के हजारीबाग में सोमवार तड़के एक बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी, जिसमें 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 लोग जख्मी हो गए।