बॉलीवुड डेस्क. एक्टर रणदीप हुड्डा महाराष्ट्र के वेले गांव में पहुंचे, जो नासिक के पास है। रणदीप ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यहां पानी की कमी है। वे यहां एक एनजीओ खालसा एड के वॉलेंटियर्स के साथ पहुंचे थे।
खालसा एड 12 गांवों में रोजाना पानी पहुंचा रहा है। वीडियो में रणदीप बता रहे हैं कि गांव में पीने का पानी नहीं है। रणदीप ने कहा- आसपास डैम हैं, लेकिन उनका पानी शहरों में जा रहा है। उन्होंने सरकार से पानी पहुंचाकर मदद करने की अपील की।