Mushfiqur Rahim, Mohd Mithun departs in quick succession , Bangladesh are four wickets down after the dismissals of Tamim Iqbal, Mushfiqur Rahim, Mohammad Mithun and Soumya Sarkar. Adil Rashid, Mark Wood, Liam Plunkett and Jofra Archer took the wickets for England. Earlier, Jason Roy played a scintillating innings of 153 runs from 121 balls as England posted 386/6 in 50 overs.
दो विकेट गिरने के बाद दो पूर्व कप्तान शकिब-अल-हसन और मुश्फिकुर रहीम पारी को संभालने में जुटे हुए थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई ही थी कि मुश्फिकुर 44 के स्कोर पर प्लंकेट का शिकार हुए, मुश्फिकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मिथुन भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और राशिद का शिकार हो गए ।
#WorldCup2019 #ENGvsBAN #MushfiqurRahim #MohdMithun