जानकारी के मुताबिक, मामला अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित गुलामपुर गांव का है. कहा जा रहा है कि गुरुवार (5 जून) को एक दलित परिवार अपनी बेटी की शादी में लगा हुआ था. दरवाजे पर बारात आते ही गांव के कुछ दबंग लोगों ने दलितों पर कहर बरपा दिया. दबंगों ने एक दलित युवक की धारदार हथियार से टांग काट दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उल्टी दलित महिलाओं और यवकों को लाठी- डंडे से पिटाई कर दी. जब कुछ दलित युवकों ने पुलिस की बर्बरता का वीडियो बनाना चाहा तो पुलिस ने उन लगों को भी नहीं बख्शा.