राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने ये कह कर विवाद बढ़ा दिया कि मुगल शासक अकबर. मीना बाजार में लड़कियों से छेड़छाड़ करता था. उन्होंने कहा कि अबकर महिलाओं के भेष में मीना बाजार जाकर कुकर्म करता था. मदनलाल सैनी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. सोशल मीडिया पर कई सारे लोग बीजेपी नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. सैनी ने जयपुर में बीजेपी के मुख्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती पर ये बातें कहीं. साथ ही उन्होने कहा कि चरित्र देखना पड़ेगा कि महान कौन हो सकता है.