Nitin Gadkari को लेकर BJP Leaders का Audio Tape Leak | वनइंडिया हिंदी

Views 424

BJP sacks two leaders who allegedly predicted Nitin Gadkari’s defeat in Lok Sabha polls . The Bharatiya Janata Party has expelled two leaders from its unit in the city of Nagpur in Maharashtra for six years for allegedly criticising Union Minister Nitin Gadkari, and saying, even before votes had been counted, that he would lose the Lok Sabha elections, .

नितिन गडकरी को लेकर बीजेपी नेताओं का ऑडियो टेप लीक |भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को लेकर फोन पर अपशब्द कहने की वजह से भाजपा ने दो नेताओं को पार्टी से छह वर्ष के लिए बाहर कर दिया है। दोनों ही नेता महाराष्ट्र के नागपुर के हैं, जिनका एक ऑडियो टेप लीक हुआ है। इस ऑडियो टेप में यह सुनाव जा सकता है कि दोनों नेता नितिन गडकरी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इस टेप के सामने आते ही भाजपा ने दोनों ही नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से छह वर्ष के लिए निकाल दिया है।

#AudioTape #BJP #LokSabhaPolls #NitinGadkari

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS