आजमगढ़. जिले के सिधारी थाना अंतर्गत नरौली चौराहे पर गुरुवार सुबह एक युवक अपनी बहन के साथ बस का इंतजार कर रहा था। तभी वहां एक कार सवार पहुंचा। उसने कार में बैठने की बात कही। जब युवक ने विरोध किया तो कार सवार युवती से छेड़छाड़ करने लगा। यह देख युवक ने आपा खो दिया और कार सवार को पीटना शुरू कर दिया। यह देख मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।