Rohit Sharma slams his 23rd ODI ton and it has been an innings of the highest order from the Indian vice-captain. He has put India on top in the chase as they edge closer towards their first win of the tournament. Earlier, South Africa ended their innings ends at 227/9 in 50 overs.
एक समय टीम इंडिया की हालत नाजुक लगने लगी थी, लेकिन रोहित शर्मा ने पहले केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अहम 85 रन जोड़े। एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन आज रोहित कुछ और ही सोचकर मैदान पर उतरे थे। नए बल्लेबाज धोनी के साथ मिलकर उन्होंने न सिर्फ पारी को संवारा बल्कि शैली के विपरित खेलते हुए 128 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने करियर का 23वां शतक भी पूरा किया।
#WorldCup2019 #INDvsSA #RohitSharma #RohitSharmaCentury