ताज पर सजदे में झुके हजारों सिर, शांति और सौहार्द से मनाई गई ईद उल फितर

Views 314

eid ul fitr namaz in taj mahal


आगरा। पूरी दुनिया में को मोहब्बत का पैगाम देने वाले ताजमहर पर बुधवार को ईद उल फितर की नमाज अता की गई। अल्लाह के सजदे में हजारों सर झुके और देश में अमन चैक की दुआ मांगी। इस दौरान ताजमहल के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था के रहे इंतजाम चाक चौबंद रहे। नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने दिली मुबारकबाद दी। बता दें कि सात से दस बजे तक ताजमहल में प्रवेश नि:शुल्क रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS