Lasith Malinga removed Mohammad Shahzad after Afghanistan openers started the proceedings on a positive note in 187-run chase. Sri Lanka were bowled out for 201 thanks to a four-wicket haul from Mohammad Nabi. Afghanistan have got a DLS revised target of 187 runs from 41 overs due to the lengthy rain interruption in Cardiff.
विश्व कप का सातवां मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ स्टेडियम में खेला गया, श्रीलंका के 187 रन के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन पारी के पांचवे ओवर में मलिंगा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाने का काम किया, मलिंगा ने शहजाद को करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
#WorldCup2019 #AFGvsSL #LasithMalinga #MohammadShahzad