लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक तरफ मोदी सरकार एक्शन में आ गई है तो दूसरी तरफ गठबंधन का समीकरण बिगड़ने लगा है. देश के दो बड़े सियासी राज्यों में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. यूपी में मोदी विरोधी बिखर रहे हैं तो बिहार में एनडीए के साथी नीतीश की नाराजगी से अटकलों का दौर जारी है. यूपी की राजनीति में आज मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने एक नई हलचल पैदा कर दी. मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भीतरघात करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ गठबंधन खत्म कर लिया है.