सुल्तानपुर में सपा के पूर्व विधायक अनूप सनद की तथाकथित प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात सामने आया. प्रेमिका विधायक के पेट्रोल पंप पहुंची और पेट्रोल पंप पर अपने को विधायक की पत्नी और प्रेमिका बताते हुए जमकर हंगामा किया और विधायक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगी. हंगामा देख लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर पुलिस भी पहुंची. देर रात प्रेमिका नगर कोतवाली पहुंची और पुलिस कर्मियों के समझाने बुझाने पर शांत हुई. आपको बता दें विधायक की प्रेमिका का नाम समरीन है और बताया जा रहा है कि आए दिन वो विधायक से पैसे और संपत्ति की मांग करते हुए हंगामा करती रहती है.