youth beaten in mosque for suspecting mobile theft
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ में मोबाइल चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक युवक को मस्जिद के कमरे में बंद कर लात घूसों से बेरहमी से पीटा है। पीटते-पीटते उसके बाल तक उखाड़ दिए। युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मामला एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस में महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।