बिहार के भागलपुर में कुछ लोगों ने दो लड़कों की मोबाइल चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि लड़के वहां से गुज़रने वाली ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर उनका फोन नीचे गिरा देते थे जिसे बाद में उठाकर वो बेचने का काम किया करते थे. आरोप है कि इस घटना का शिकार हुए एक लड़के ने जब इसकी शिकायत इलाक़े के लोगों से की तो उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपी लड़कों की पिटाई कर दी. इस बीच एक लड़के को वहां मौजूद भीड़ बेरहमी से पीटती नज़र आई.