Watch Video! After-clash-in-gujarat-upper-castes-supports-Dalit-wedding-processions
राजकोट। गुजरात में दलित दूल्हों की घुड़चढ़ी रोकने की घटनाएं सामने आने के बाद अब उच्च जातियों द्वारा दलित दूल्हों की शादी कराने के वीडियो सामने आए हैं। यहां राजकोट के धोराजी शहर में 11 दूल्हे न सिर्फ घोड़ी पर चढ़े, बल्कि पूरे शहरभर में उनकी बारात भी निकाली गई। तमाम जाति के लोग उनकी बारात में शामिल हुए और दूल्हे-दुल्हन को आर्शीवाद देकर शादी कराई गई। धोराजी से वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि पुरानी प्रथाओं को पीछे छोड़ उच्च जातियों ने दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी कराई। शादियों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग आयोजनों में पहुंचे। संवाददाता के मुताबिक, धोराजी में दलित समुदाय द्वारा 11 लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह आयोजित किए गए। जिसमें अलग-अलग गांव से दूल्हे पहुंचे। उच्च जाति के लोगों द्वारा दुल्हन के लिए तोहफे भी गिफ्ट किए गए।